“नशा न केवल व्यक्ति का, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है। इससे दूर रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।” - एस.पी.अंकित जायसवाल 1- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नीमच पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के विरूद्व जागरूकता 16 दिवसीय अभियान दिनांक 15.07.25 से 30.07.25 तक का कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा किया गया है शुभारंभ। 2- दिनांक 18.07.2025 को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा कृषि उपज मंडी चंगेरा में किसानो, व्यापारियों एवं मंडी कर्मचारियों को कार्यक्रम के माध्यम से नशें के दूष्प्रभावों के बारें में बताया जाकर नशें से दूर रहने की दी समझाईश। 3- इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया द्वारा भी कार्यक्रम में सम्मिलित लोगो को नशें से दूर रहने की दी समझाईश। 4- ‘‘नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो‘‘ इस अवधारणा से समाज को जागरूक करने के परिपेक्ष में नीमच पुलिस पहुंच रही है झोपड़िया, स्कूल, कस्बा एवं जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 5- दिनांक 18.07.2025 को जिले के सभी थाना क्षैत्रों अर्न्तगत कुल 08 स्कूल व सार्वजनिक स्थानों पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। 6- सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालय में छात्र-छात्राओ व आमजन को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जागरूक। 7- उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत आमजन एवं छा़त्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से कराया अवगत। 8- जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान छात्रों को पेम्पलेट्स, बेनर,पोस्टर आदि वितरित किये जाकर जागरूक किया गया। नशा न करने की दिलवाई गई शपथ। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम नागरिकों में नशें के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक ली जाकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंधी में जानकारी दी जाकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिला नीमच में आज दिनांक 18.07.2025 को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा कृषि उपज मंडी चंगेरा में कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों और व्यापारियों को नशंे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया। एस.पी. जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि “नशा न केवल व्यक्ति का, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है। इससे दूर रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।” साथ ही अपील की गई कि वे इस सकारात्मक पहल में सहभागी बनें और नशामुक्त समाज की दिशा में एकजुट होकर आगे आएं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी एवं मंडी कर्मचारी उपस्थित रहंे। जिला नीमच में उक्त अभियान के अर्न्तगत सभी थाना क्षैत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आज दिनांक 18.07.2025 को जिले के थाना नीमचसिटी क्षेत्र अन्तर्गत कंबल फैक्ट्री नीमच, थाना बघाना में एकता कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी, थाना जीरन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम उगरान एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरवार, थाना जावद में थाना परिसर जावद, थाना मनासा में झुग्गी बस्ती तालाब के पास व ग्राम धाकडखेड़ी चौकी कंजार्डा थाना मनासा, थाना सिंगोली में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम ताल सिंगोली में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाकर छात्रों एवं आम नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से अवगत कराया जाकर नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। नीमच पुलिस की अपील - नीमच पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।