कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मबा.वि अंकिता पंड्या ने बताया कि बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और बालिकाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जिला अस्पताल नीमच में नवजात बालिका एवं उनकी माताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा संयुक्त रूप से सही पोषण,स्तनपान,ऊपरी आहार शुरुआत,बालिका शिक्षा एवं बालिकाओं को समान अवसर उपलब्धता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा नवजात बालिकाओं की माताओं व परिवारजनों से की गई।