मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन यात्रा के दूसरे दिन बार्सिलोना के इमर्सन कूलिंग टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी "सबमर" का दौरा कर अत्याधुनिक ग्रीन एनर्जी और एआई कूलिंग समाधानों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा प्रदेश में वैश्विक स्तर पर डेटा सेंटर और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर का अग्रणी बनने की क्षमता मौजूद , सबमर के साथ साझेदारी से नया अध्याय जुड़ सकता है। मध्यप्रदेश डेटा सेंटर और एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में वैश्विक निवेश के लिए एक नई ऊर्जा और अवसर का केंद्र बन रहा है "सबमर" जैसी अग्रणी तकनीकी कंपनियों के साथ साझेदारी से एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है : कंपनी ने भारत में कमर्शियल व R&D यूनिट खोलने की योजना जताई सबमर के इंडिया हेड जुलाई के अंत में मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे।रहे।