नीमच - नीमच में बंसल चौराहे की मल्टी में हुए लीलादेवी गोयल सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी अर्जुन मीणा के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें हत्या के आरोपी अर्जुन के पिता 67 वर्षीय मुन्नालाल मीणा रेलवे में गैंगमेन के पद से सेवानिवृत्त थे। बघाना में खेड़ापति बालाजी मार्ग पर परिवार के साथ रहते थे। मुन्नालाल ने अपने घर मे फांसी के फंदे से मौत को गले लगा लिया। सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह आत्महत्या मुन्नालाल ने अपने बेटे अर्जुन के द्वारा की गई हत्या जैसे जघन्य अपराध की ग्लानिवश की या कारण कोई और है? पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है। बताया गया है अर्जुन की गलत हरकतों के कारण परिवार ने उसे करीब 4-5 साल पहले बेदखल कर दिया था। अर्जुन अलग रहता था और पिता मुन्नालाल अपने परिवार के साथ अलग रहते थे। टीआई नीलेश अवस्थी का कहना है कि आरोपी अर्जुन के पिता मुन्नालाल की आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।