KHABAR: कलेक्‍टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 17, 2025, 5:27 pm Technology

नीमच - जिले में कृषि विभाग के सभी ग्रामीण कृषि विकास एवं ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी हेप्‍पी सीडर का एक माह में न्‍यूनतम एक एवं सुपर सीडर के दो-दो किसानों के प्रकरण तैयार कर, उन्‍हें लाभांवित करवाएं। साथ ही कृषि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मद तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन(पीएमएफएमई) योजना के तहत एक-एक ऋण प्रकरण तैयार करवाकर किसानों को लाभांवित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कृषि विभाग के जिला विकासखण्‍ड एवं ग्राम स्‍तरीय अमले की बैठक में विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, उप संचालक कृषि‍ पी.एस.पटेल सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने कृषि , उद्यानिकी , सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अरंडी की खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर, जिले में 500 हेक्‍टेयर में अरंडी की खेती के लिए बीज उपलब्‍ध करवाए। कलेक्‍टर ने अरंडी की खेती करने के इच्‍छुक किसानों की नामजद ग्रामवार सूची तैयार कर एक सप्‍ताह में प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने खरीफ 2025 के लिए 70 हजार किसानों का फसल बीमा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि कृषि विभाग का ग्रामीण अमला किसानों को प्रेरित कर समितियों, सीएससी के माध्‍यम से फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने जिले के किसानों का सर्वे कर किन-किन किसानों के साथ स्‍प्रींकलर व ड्रीम उपलब्‍ध है और किसे आवश्‍यकता है , इसकी जानकरी तैयार कर सूची प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी कृषि विभाग के ग्रामीण अमलों को दिए। कलेक्‍टर ने उद्यानिकी विभा को 10 हजार हेक्‍टेयर एवं कृषि विभाग को एक हजार हेक्‍टेयर में स्‍प्रींकलर ड्रीप का लक्ष्‍य प्रदान करने के लिए प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });