KHABAR : पुलिस की कार्रवाई:फ्लैट में 7 लोग लगवा रहे थे ऑनलाइन सट्‌टा, गिरफ्तार, 5 करोड़ का हिसाब, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद,पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 18, 2025, 2:45 pm Technology

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और प्रतापनगर थाना पुलिस ने दुबई की आईडी पर ऑनलाइन सट्टेबाजी करा रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में प्रदेश के कई शहरों के साथ ही अन्य प्रदेशों के लोग शामिल हैं। इनसे 5 करोड़ का हिसाब, मोबाइल-लेपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया कि बुधवार को देबारी में ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना मिली। इस पर प्रतापनगर थाना पुलिस के साथ देबारी पावर हाउस के पास आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 807 में दबिश दी। वहां 7 युवक ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। टीम ने मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सचिन, अभिषेक उर्फ अभि, जोधपुर निवासी नवीन व महेश, राजसमंद निवासी ओमनारायण, अजय और पाली के देसूरी निवासी कश्यप को गिरफ्तार किया। इनसे 4 लेपटॉप, 23 मोबाइल, 19 एटीएम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, एक राउटर, चार्जर और एक रजिस्टर जब्त किया। रजिस्टर में सट्टे का 5 करोड़ का हिसाब लिखा था। आरोपी रॉकी बुक डॉट कॉम मास्टर आईडी की चार आईडी पर ग्राहकों से अलग-अलग खेलों पर हार-जीत का सट्टा लगवा रहा था। मास्टर आईडी दुबई से चलाई जा रही है। बता दें कि गत 22 मई को शिकारबाड़ी स्थित लेक विजिट अपार्टमेंट के एक फ्लैट से फ्लैट मालिक कुलदीप सिंह कुंपावत, जमशेदपुर (झारखंड) निवासी मुकुल कुमार, राजसमंद निवासी जयेश रेगर और नीरज सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });