KHABAR : शंकर कीर बटोही बने कीर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीमच से बड़ी संख्या मे भोपाल पहुचे समाजजन, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 18, 2025, 8:21 pm Technology

नीमच। भोपाल के सम्राट रेस्टोरेंट में दिनांक 13 जुलाई रविवार को "स्वराज कीर समाज विकास मंच" के तत्वावधान में कीर समाज के मध्य प्रदेश अध्यक्ष उधम सिंह कीर की अगुवाई में कीर समाज की राष्ट्रीय सभा का आयोजन संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मध्य प्रदेश अध्यक्ष उधम सिंह की ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया तथा नए प्रदेश एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की। तत्पश्चात कीर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवनिवृत डीएफओ उधम सिंह कीर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए अपने पद से त्यागपत्र देकर मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष कवि शंकर लाल बटोही को अखिल भारतीय कीर समाज महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित किया तथा रामगोपाल कीर अजमेर राजस्थान एवं बालवीर कीर नई दिल्ली, श्यामलाल चौहान सांवेर, सज्जन सिंह आंकड़े भोपाल ने समर्थन किया। देश के विभिन्न राज्यों से पधारे समाज के गणमान्य बंधुओं कीर उपस्थिति में सर्वानुमति से शंकर लाल बटोही को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बटोही जी ने अपने उद्बोधन में देश के समस्त कीर समाज के नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरा प्रमुख पहला मुद्दा समाज में एक जुटता लाने का रहेगा। क्योंकि एक जुटता से ही बड़े से बड़े काम संभव हो सकते हैं। बटा हुआ समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता। इसके पश्चात उन्होंने अपनी राष्ट्रीय कारिणी का गठन करते हुए राम गोपाल कीर इंद्रपुरा जिला अजमेर राजस्थान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भंवर लाल की मोरवन जिला नीमच को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बलबीर सिंह कीर नई दिल्ली को राष्ट्रीय महामंत्री, श्यामलाल चौहान को राष्ट्रीय सचिव, मोतीराम कीर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश सोलंकी जिला अमरावती महाराष्ट्र को राष्ट्रीय मंत्री, श्रवन लाल कीर तेलंगाना को राष्ट्रीय मंत्री, वामन अर्जुन सिंह कीर सिलोथर बड़ोदरा गुजरात को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अर्जुन सिंह कीर तमिलनाडु एवं ओम प्रकाश कीर छत्तीसगढ़,मांगीलाल कीर उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किया। शशंकर लाल बटोही को कि समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर समस्त प्रदेशवासियों एवं समाज के देशवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है। कीर समाज समाज के प्रदेश अध्यक्ष उधम सिंह कीर ने शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर उनका स्वागत किया तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने उनका फूल माला से पुरजोर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला नीमच सहित देश भर के विभिन्न प्रदेशो से बड़ी संख्या मे समाज बंधु

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });