KHABAR: उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने आवदेन करें, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 16, 2025, 6:37 pm Technology

नीमच - नीमच जिले के कृषकों से उद्यानिकी विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (PDMC) अंतर्गत विभिन्न घटकों की योजनाओं में पंजीयन व आवेदन आंमत्रित किये गये है।किसान फल क्षेत्र विस्तार, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (हाइब्रिड), मसाला क्षेत्र विस्‍तार, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं ड्रिप आदि के लिए विभाग के पोर्टल mpfsts portal पर पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। साथ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उ‌द्योग उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने हेतु इकाई लागत का 35% या अधिकतम 10 लाख रुपये के अनुदान की पात्रता है। इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं की जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी संदीप कुमार प्रजापत मो.न.7024865165, मनोज यादव मो.न 9377310884, कमलेश चौहान मो.न 8839962578 से सम्पर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उप संचालक उ‌द्यान नीमच से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });