नीमच - पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नीमच पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" नशे के विरूद्ध जागरूकता 16 दिवसीय अभियान दिनांक 15.07.25 से 30.07.25 तक का कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा किया गया है शुभारंभ।
दिनांक 16.07.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया द्वारा शासकीय मॉडल हायर सेकेण्ड्ररी विद्यालय नीमच के छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जागरूक ।
छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से कराया अवगत।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पेम्पलेट्स, बेनर, पोस्टर आदि वितरित किये जाकर जागरूक किया गया।
छात्रों को नशा न करने की दिलवाई गई शपथ ।
दिनांक 16.07.2025 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों अन्र्तगत कुल 09 स्कूल, कॉलेज में किया गया जागरूकता कार्यकम का अयोजन।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम नागरिकों में नशें के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) "नशे से दूरी है जरूरी" प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है।
जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक ली जाकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंधी में जानकारी दी जाकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
जिला नीमच में आज दिनांक 16.07.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया द्वारा शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल नीमच में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर विद्यालय के छात्र-छात्रों, शिक्षकों को नशे से होने वाले दुष्पपरिणाम के बारे में बताकर जागरूक किया गया एवं जीवन में नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।
जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान ब्रम्हकुमारी संस्थान के दीदीयों के द्वारा स्कुली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों एवं जीवन में कभी नशा न करने संबंधी जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, सुबेदार सुरेश सिसौदिया सहित स्कूली छात्र-छात्राऐं एवं स्टाफ मौजुद रहा।
जिला नीमच में उक्त अभियान के अन्र्तगत सभी थाना क्षेत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आज दिनांक 16.07.2025 को जिले के थाना नीमचसिटी में शासकीय पीजी कॉलेज नीमच, थाना बघाना में शासकीय मूलचंद चौधरी शासकीय हाईस्कुल बघाना, थाना जीरन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन, थाना जावद में सीएम राईज स्कुल जावद, थाना मनासा में शासकीय पीजी कॉलेज मनासा, शासकीय विद्यालय कंजार्डा, थाना कुकडेश्वर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर, थाना रामपुरा में शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाकर छात्र-छात्रों एवं स्टाफ को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से अवगत कराया जाकर नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।
नीमच पुलिस की अपील नीमच पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।