KHABAR: अब तक 26117 मिट्रीक टन उर्वरक वितरित, वर्तमान में 18117 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध, जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्‍ध है, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 16, 2025, 6:24 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खरीफ 2025 के लिए किसानों के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। उप संचालक कृषि पी.एस.पटेल ने बताया, कि जिले में इस खरीफ सीजन के लिए अबतक 26117 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं। इसमें यूरिया 9360 मिट्रीक टन, डीएपी 4241 मिट्रीक टन, एमओपी 163.700, एनपीकेएस 4310.75एवं एसएसपी 8441 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं। जिले में 18117 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध उप संचालक कृषि नीमच पटेल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में 18 हजार 117 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक की उपलब्‍धता हैं। इसमें यूरिया 7146, डीएपी 1507, एमओपी 1015, एनपीकेएस 2661, मिट्रीक टन एवं एसएसपी 5787 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });