नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा पवन बारिया के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्यखेड़ी में शासकीय जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर, 30 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन का अवैध कब्जे से मुक्त करवाया हैं।
एसडीएम पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा मृगेन्द्र सिसोदया एवं राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मान्याखेड़ी में जे.सी.बी. की सहायता से लगभग 0.50 हैक्टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डालकर, बाड़ा बनाकर, अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे हटा दिया गया हैं।
अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 30 लाख रुपए है।