एक कदम वेदों की ओर,,
श्री संत सनातनी अखाड़ा
(निती आयोग ) के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहत विनय कृष्णात्रेय ने योगी भोजराज कहार की अनुशंसा पर सनातन धर्म के प्रति निरंतर लोगो को एकजुट कर समाज में एकता ओर समरस्ता की मिसाल कायम करने वाले चंद्रशेखर जायसवार नीमच (मध्यप्रदेश) को संत सनातनी अखाड़ा
(निती आयोग) के राष्ट्रीय अखाड़ा सेवादार के पद पर नियुक्त किया है साथ ही राष्ट्र में संचालित सभी अखाड़ों की देखरेख ओर सेवाएं देने का आह्वान किया !
उक्त जानकारी श्री संत सनातनी अखाड़ा (निती आयोग) के योगी भोजराज कहार ने दी !