मंदसौर - मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस ने सोमवार को 11 किलो डोडाचूरा के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के हिसार जिले के निवासी रविंद्र विश्नोई के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बालाजी मंदिर के पास गश्त करने के दौरान एक व्यक्ति बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा। उसे रोककर बैग की तलाशी ली तो 11 किलो डोडाचूरा मिला।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यह मादक पदार्थ ट्रेन से हरियाणा ले जाने की योजना बना रहा था।
पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही तफ्तीश कर रहे हैं कि आरोपी यह डोडाचूरा कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था।