KHABAR: रतलाम में दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, NIA के मोस्ट वाटेंड 5 लाख के इनामी आतंकी फिरोज को पकड़ा था, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 15, 2025, 12:53 pm Technology

रतलाम - एनआईए द्वारा वांछित 5 लाख रुपए के इनामी आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी की गिरफ्तारी के मामले में रतलाम जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस साहसिक कार्य के लिए दोनों को सम्मानित करते हुए पदोन्नति का आदेश जारी किया है। आतंकी फिरोज को 2 अप्रैल 2025 को रतलाम के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र की आनंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी में ढोढर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी और तत्कालीन कांस्टेबल राहुल जाट की अहम भूमिका रही। आतंकी जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल था और लंबे समय से फरार था। बहन के घर छिपा था आतंकी, पुलिस ने दिखाई सतर्कता फिरोज आनंद कॉलोनी स्थित अपनी बहन रेहाना के घर में छिपा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद एनआईए और एटीएस को सूचना दी गई। प्रमोशन के लिए भेजा गया प्रस्ताव रतलाम एसपी अमित कुमार ने इस कार्रवाई को साहसिक मानते हुए दोनों के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का प्रस्ताव बनाकर उज्जैन जोन के एडीजी और आईजी को भेजा था। प्रस्ताव को जांच के बाद पदोन्नति समीक्षा समिति को भेजा गया, जिसने सहमति देने के बाद इसे पुलिस मुख्यालय को भेजा। पुलिस रेग्युलेशन के तहत डीजीपी ने दी स्वीकृति डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस रेग्युलेशन के तहत प्रस्ताव को मंजूरी दी और दोनों अधिकारियों को पदोन्नति दे दी। सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी को टीआई (निरीक्षक) पद पर पदोन्नत कर रतलाम जिला बल में ही तैनात किया गया।कांस्टेबल राहुल जाट, वर्तमान में बिलपांक थाने में पदस्थ, को हेड कॉन्स्टेबल बनाया गया है। सम्मान के साथ नई जिम्मेदारी दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी साहसिक कार्रवाई के लिए न केवल पदोन्नति दी गई है, बल्कि पुलिस महकमे में उनके कार्य को मिसाल के रूप में भी देखा जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });