भोपाल -
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अपनी दुबई यात्रा के पहले दिन भारतीय प्रवासी समुदाय, खासकर इंदौर से जुडे़ उद्यमियों से मुलाकात की। दुबई में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के खास कार्यक्रम में 25 से अधिक कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे। 15 से ज्यादा उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में दिलचस्पी दिखाते हुए निवेश प्रस्ताव दिए।
IIBN यूएई में 750 से अधिक सदस्यों का लाइसेंस प्राप्त समुदाय है। जिसमें व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर, शिक्षाविद् सहित अलग-अलग क्षेत्रों के प्रोफेशनल शामिल हैं। IIBN के सदस्यों ने कहा कि यूएई में रह रहे इंदौरी प्रवासी मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाले मार्गदर्शन और सहयोग को लेकर पूरा विश्वास है।
दुबई में रहने वाले सीए प्रवीण मेहता ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए निजी क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले सस्टेनेबल सिटी के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा-
राज्य सरकार भी उन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है, जिनके बच्चे विदेशों में हैं। अगर आपके बच्चे बाहर हैं, तो हम आपका परिवार हैं। स्वास्थ्य विभाग और संबंधित कलेक्टर इन वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस का प्रस्ताव
दुबई स्थित फ्यूचर वाइज एजुकेशन की सीईओ अंजू भाटिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री अपने ही राज्य में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
प्रेम भाटिया ने बताया कि वे इंदौर से दुबई आने वाले शुरुआती परिवारों में से एक हैं। आज उनकी बदौलत 400 से अधिक परिवार यूएई में रोजगार हासिल कर काम कर रहे हैं।
अरब संसद के अध्यक्ष को दिया एमपी आने का न्योता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दुबई में अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की उद्योग हितैषी, सरल एवं सुगम नीतियों और निवेश को प्रोत्साहन देने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने अल यामाहि को प्रदेश में आयोजित होने वाली एनर्जी समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया।
अरब संसद के अध्यक्ष यामाहि ने यूएई में बसे प्रवासी भारतीयों द्वारा देश के निर्माण में सहयोग के बारे में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को 'उम्म-ए-अली' कहकर संबोधित किया। उन्हें परिवार समेत अपने घर के लिए कहा। यामाहि ने दोनों देशों के लोगों और उत्पादों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सहमति दी।
।
भारतीय मूल के उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में सक्रिय भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य संभावित क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति से जुड़े विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में लोकनृत्य, गीत, बटिक प्रिंट और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जाएगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों को राज्य की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़ने का संदेश भी देंगे।
उद्योग प्रतिनिधियों के साथ होगा निवेश संवाद
मुख्यमंत्री दुबई के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ निवेश संवाद में शामिल होंगे। संवाद के दौरान मध्यप्रदेश में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, ग्रीन एनर्जी जोन और ‘एक जिला-एक उत्पाद’ जैसी पहल की जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ओर से आयोजित डिनर में दुबई के प्रमुख उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सामाजिक सहभागिता पर चर्चा भी करेंगे।
सिंघार बोले-कभी बताया नहीं, कितना निवेश आया
इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, आपको विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं। आपने पिछले 20 महीनों में लगभग 4 बार विदेश यात्राएं कीं। जिनमें लंदन, जर्मनी और जापान शामिल हैं। आपसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में निवेश के नाम पर दर्जनों विदेश यात्राएं की थीं लेकिन कभी यह नहीं बताया कि कितना निवेश आया?
उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए आप भी विदेश यात्राएं कर रहे हैं। जनता को बिना यह बताए कि उनका पैसा कहां खर्च किया जा रहा है? पिछले 20 माह में आपने कई रीजनल, स्टेट और अंतरराज्यीय इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित कीं। अब विदेश में भी इन्वेस्टमेंट लाने के लिए गए हैं लेकिन उसका असर जमीन पर होता नहीं दिख रहा है।
निवेश मांगा नहीं जाता बल्कि उसे आकर्षित करना पड़ता है। निवेश आकर्षित करने की पहली शर्त, भय और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन है, जो प्रदेश से गायब है।
13 से 19 जुलाई तक दुबई यात्रा पर हैं सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई से 7 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। वे रविवार को दुबई पहुंचे। सीएम यहां 15 जुलाई तक उद्योगपतियों से मिलेंगे। इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल और लूलू, लैंडमार्क, नकील जैसे बड़े समूहों से निवेश, लॉजिस्टिक्स, रिटेल और वेयरहाउसिंग पर चर्चा करेंगे।