गरोठ -
भानपुरा में एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम सानडा के रामनगर निवासी सुरेन्द्र सिंह सौधिया (21) ने 12 जुलाई की रात अपनी दुकान में फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक के दादा गोपालसिंह की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और सुसाइड नोट बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण फांसी की पुष्टि हुई।
जांच में सामने आया कि सुरेन्द्र के पिता श्याम सिंह (41) और सौतेली मां अनंत कुंवर (36) जमीन का बंटवारा नहीं करने को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस प्रताड़ना से तंग आकर सुरेन्द्र ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।