नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत, संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, जनपद सीईओ आरीफ खान, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी बी.एल.कतिजा सहित उपयंत्री, सहायक यंत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने एक बगिया मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि पौधारोपण के लिए अच्छी किस्म के फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाए। कलस्टर में पौधो का रोपण करवाए। उन्होने लक्ष्य अनुरूप पौधो का रोपण करवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पंचायतों के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 2000 निर्माण कार्यो को कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने वर्ष 2021-22 के अधूरे निर्माण कार्यो को यथा स्थिति में बंद करवाने तथा शेष निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने और उनका कार्य पूर्णता: प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 1800 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए। राशि जारी करने के बावजूद जिन हितग्राहियों द्वारा आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर, कार्य पूर्ण करवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने कौशल उन्नयन प्रशिक्षण बढ़ाने और अधिकाधिक युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।
उन्होने पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के अधिकाधिक युवाओं, महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़ने, उन्हें बैंक सखी बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।