KHABAR: कलेक्‍टर ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 14, 2025, 3:57 pm Technology

नीमच - जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हांकन का कार्य ठीक से हो। सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिंहाकन कार्य का सत्‍यापन करें। डेटा शुद्धीकरण पर विशेष ध्‍यान दें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं सी.डी.पी.ओ.को दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या तथा जिला अधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ.एवं सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थी। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों से गृह भेंट का शतप्रतिशत कार्य करने, सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुलने, संचालित करने, टेकहोम राशन का 90 से 95 प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी में दर्ज बच्‍चों में से 80 प्रतिशत से अधिक बच्‍चों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सुपरवाईजर को निर्देशित किया, कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक कर, उन्‍हें आंगनवाड़ी केद्रों में बच्‍चों की सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, नियमित रूप से पका भोजन वितरण, टीएचआर वितरण, आंगनवाड़ी केद्रों में साफ-सफाई, शतप्रतिशत बच्‍चों की केंद्र में पंजीयन, गर्भवती महिलाओं, धात्री शतप्रतिशत महिलाओं का पंजीयन, आंगनवाड़ी केंद्रों में करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने गर्म पका भोजन वितरण में जीरन सेक्‍टर में 85 प्रतिशत से अधिक उपलब्‍धी पर सराहना करते हुए सेक्‍टर सुपरवाईजर जीरन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी सुपरवाईजर को अपने सेक्‍टर के सभी केंद्रो में 85 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को गर्म पका भोजन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर चंद्रा ने निर्देश दिए, कि दर्ज सभी बच्‍चों और महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र में बुलाकर उन्‍हें सेवाए प्रदान की जाए और यदि इसके बावजूद कोई बच्‍चा व महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र नहीं आते है, तो उन्‍हें उनके घर जाकर टीएचआर गर्म पका भोजन, पोषण आहार, आदि सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाए। सभी सुरपवाईजर इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });