KHABAR: 63 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार सहित 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 11, 2025, 7:13 pm Technology

नीमच - मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत 63 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय स्वीफ्ट डिजायर कार सहित 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 63 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को किया जप्त तस्करी में उपयोग की जा रही एक सफेद रंग कि स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJ 14 WC 9666 को किया जप्त कुल कीमत्ति 10,80,000 रुपये का मश्रुका को जप्त किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी महोदय जावद निकितासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 63 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक सफेद रंग कि स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJ 14 WC 9666 सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 10.07.2025 को रात्रि में पुलिस थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा स्वीफ्ट डीजायर कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी हेतु लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर रतनगढ नीमच सिंगोली रोड रतनगढ घाट के ऊपर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 63 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक सफेद रंग कि स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन ट्रेशन क्रमांक RJ 14 WC 9666 के चालक आरोपी प्रकाश उर्फ पप्पू पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम रेतिया चौकी लखावा पुलिस थाना रानपुर जिला कोटा (राजस्थान) के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी को नामजद किया गया, जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र की जावेगी। गिरफ्तार आरोपी :- (01) प्रकाश उर्फ पप्पू पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम रेतिया चौकी लखावा पुलिस थाना रानपुर जिला कोटा (राजस्थान) सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });