नीमच के बंसल चौराहा स्थित आशीर्वाद मल्टी में प्लास्टिक व्यापारी गिरधारीलाल गोयल की पत्नी 55 वर्षीय लीलादेवी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना शाम 7.30 बजे के लगभग हुई। महिला घर पर अकेली थी, पति मंदिर गए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी अंकित जायसवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की। घर से नगदी या किसी प्रकार का सामान गायब नहीं हुआ है। पड़ोसी का कहना है कि घटना कैसे हुई बताना मुश्किल है। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया मल्टी में 16 फ्लैट हैं। तीसरे माले पर यह परिवार रहता था। पति पत्नी ही इस घर मे रहते थे। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ली गई है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।