KHABAR : जिला नीमच में हुई "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान की शुरुआत, पढ़े खबर

MP44NEWS October 4, 2024, 7:31 pm Technology

नीमच - पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा द्वारा दिनांक 3.10.24 से 12.10.24 तक चलाया जाएगा अभियान "मैं हूं अभिमन्यु" । जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं उप पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह कराहलिया के निर्देशन में आज प्रथम दिवस में अभिमन्यु अभियान की शुरुआत समस्त थानों द्वारा कुछ इस प्रकार की गई - एसपी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी ऑफिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों को "मैं हूं अभिमन्यु" की शपथ दिलवाई गई एवं सेल्फी प्वाइंट के साथ कर्मचारियों द्वारा सेल्फी ली गई ज़िले के गरबा पांडाल गांधी वाटिका, राठौर परिसर आदि में, मुख्य चौराहा फव्वारा चौक, चौपड़ा चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए। लोगों द्वारा उत्साह से सेल्फी ली गई थाना कुकडेश्वर, सिंगोली, महिला थाना, रामपुरा, नीमच सिटी, मनासा द्वारा गरबा पांडाल, स्कूलों, मुख्य चौराहों आदि जगहों पर जिले के ऊर्जा डेस्क प्रभारियों द्वारा "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });