BIG_NEWS : कर्नाटक के राज्‍यपाल का अल्‍प प्रवास पर हुआ नीमच आगमन, जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्‍वागत, पढ़े खबर

MP44NEWS October 4, 2024, 4:19 pm Technology

नीमच - कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गेहलोत का शुक्रवार को अल्‍प प्रवास पर नीमच सर्किट हाउस आगमन हुआ। यहां जिला प्रशासन की ओर से कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने आगवानी कर, श्री गेहलोत का स्‍वागत किया। सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, दिलीप सिह परिहार, अनिरूद्ध मारू, पवन पाटीदार ने भी सर्किट हाउस पर कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गेहलोत का पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर एवं माला पहनाकर स्‍वागत किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य अशोक खिची एवं समाजजनों ने अंग वस्‍त्रम(दुपट्टा) एवं शॉल ओढाकर राज्‍यपाल श्री गेहलोत का आत्‍मीय स्‍वागत किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदिया, रक्षि‍त निरीक्षक विक्रम सिह एवं निलेश पाटीदार, मधुसुदन राजोरा, सुनिल कटारिया आदि भी उपस्थि‍त थे। सर्किट हाउस पर राज्‍यपाल ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से चर्चा कर, वर्षा से फसलों को हुई क्षति एवं नुकसानी के सर्वे कार्य के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। कलेक्‍टर ने अवगत कराया, कि जिले में फसलों के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। राज्‍यपाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। राज्‍यपाल श्री गेहलोत ने नीमच में अल्‍प प्रवास के पश्‍चात मण्‍डफिया राजस्‍थान के लिए प्रस्‍थान किया। उनके साथ पूर्व विधायक जितेन्‍द्र गेहलोत भी थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });