सेन जयंती उत्सव समिति व जिला सेन समाज संगठन एवं युवा संगठन नीमच के तत्वावधान में 17 अप्रैल सोमवार को अपने आराध्य देव सेन जी महाराज के 723वें जन्मोत्सव के अवसर पर नारायणी धाम मंदिर स्कीम नंबर 9 से विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह वाहन रैली तिलक मार्ग, घंटाघर, नया बाजार,बारादरी, फव्वारा चौक, कमल चौक, भारत माता चौराहा, विजय टॉकीज चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, सेन सर्कल, एलआईसी मार्ग, अंबेडकर मार्ग, टीवीएस शोरूम चौराहा होते हुए स्कीम नंबर 36 स्थित सेन वाटिका पहुंची जहां सेन जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। वाहन रैली में सबसे आगे डीजे पर सेन जी महाराज की तस्वीर लगी हुई थी उसके पीछे युवा व पुरुष हाथों में भगवा ध्वज लिए सफेद पोशाक में दो पहिया वाहनों के साथ सम्मिलित थे। मूर्ति अनावरण के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति सह भोज के साथ की गई।