नीमच - दिव्यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्ताह में सहायक ग्रेड-3 के पद अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में दिव्यांग मुकेश मईड़ा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीमच व प्रभारी अधिकारी स्थापना कलेक्टोरेट नीमच को दिए।
जनसुनवाई में मुकेश मईड़ा ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने पिता दलसिह मईड़ा की मृत्यु के उपरांत काफी दिनों से अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिलने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का अनुरोध कलेक्टर से किया। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकरण की जानकारी लेकर एक सप्ताह में सभी कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर मुकेश मईड़ा को नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।