मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते कार्यवाही एक बार 10 मिनट और दूसरी बार आधे घंटे के लिए स्थगित करने पड़ी। दोपहर करीब डेढ़ बजे स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विभागीय सवाल का जवाब देने मंत्री विजय शाह भी पहुंचे। शाह को देखकर विपक्ष के विधायक भड़क गए और 'विजय शाह इस्तीफा दो' के नारे लगाने लगे।
इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में बहस हो गई। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बाहर आए कांग्रेस विधायकों ने परिसर में भी नारेबाजी जारी रखी। सदन की कार्यवाही भी बाद में दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर विजय शाह का मामला उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है वह कैसे बात कर सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही के लिए सदन से आग्रह करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा शुरू कराई। भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने पहले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पढ़ा।
अपडेट्स...
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित कर दी।
भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई के मालथोन में सरकारी जमीनों पर कब्जे का मामला उठाया।
कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष ने फिर विजय शाह का मामला उठाया।
सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी की।
सदन के अंदर कांग्रेस विधायकों ने मंत्री शाह के जवाब देने पर आपत्ति जताई और हंगामा करने लगे।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले खाद के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया।
अब पढ़िए विधानसभा में आज किन-किन मुद्दों पर कांग्रेस ने हंगामा किया
विजय शाह सदन में आए, कांग्रेस बोली- इस्तीफा दो
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह भी शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे। इस पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा की सेना का अपमान करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस होने लगी। कांग्रेस के विधायक एक साथ सदन में नारेबाजी करने लगे।
बरैया बोले- सेना का अपमान करने वाले सदन में आए
भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा- बीजेपी के पास बचने के लिए चार-पांच शब्द हैं, पाकिस्तान, मुसलमान, लव जिहाद, आतंकवाद और कश्मीर। ये पांच-छह शब्द हटा दिए जाएं तो भाजपा सरकार की ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। जब वे कमजोर पड़ते हैं और कोमा में जाने वाले होते हैं तो ये ऑक्सीजन लगा लेते हैं।
दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो शाह को लेकर फिर शोर
दोपहर 1 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर विजय शाह के इस्तीफे का मामला उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है, जो पार्टी चीन की भाषा बोलती है, सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है, वह कैसे बात कर सकती है।
सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर ध्यानाकर्षण
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथोन में सरकारी जमीनों पर कब्जा किए जाने का मामला सदन में उठाया। उन्होंने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के मामले में एक सीनियर अफसर की नियुक्ति कर एक महीने में जांच कराने का आग्रह किया। साथ ही इस तरह की अनुमति पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 500 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त हो चुकी है।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने माना कि मालथोन में जमीनों पर कब्जा है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर सीनियर अफसर भेजकर जांच के लिए सदन में आश्वासन दिया।
विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस मुद्दा उठाने नहीं दे रही
कांग्रेस विधायकों के हंगामे को देखते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि एक ओर भाजपा के विधायक द्वारा जनजातियों की जमीन बचाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया है, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के लोग जनजातियों की जमीन पर कब्जे का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नहीं होने दे रहे हैं।
सदन से पहले खाद को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को खाद की जगह नैनो यूरिया थमा रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- प्रदेश का किसान परेशान है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है। उनकी फसल मर रही है। सीएम विदेश यात्राएं कर रहे हैं। लेकिन किसान के लिए उनके पास समय नहीं है।