KHABAR: मंदसौर में नशीली गोलियों की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, महू-नीमच हाईवे पर चेकिंग में पकड़ाए, TI बोले- रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे, देखे MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 2, 2025, 12:13 pm Technology

मंदसौर - मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने गुरुवार रात अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 हजार 500 अल्प्राजोलम की गोलियां और 7 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने महू-नीमच हाईवे पर स्थित नालछा माता फंटे पर गाड़ी चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई। इनके पास से अल्प्राजोलम टैबलेट के 500 पत्ते (प्रत्येक पत्ते में 15 गोलियां) कुल 7 हजार 500 गोलियां और 7 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने इन्हें पकड़ा पकड़े गए आरोपियों की पहचान सावनकुंड मनासा गांव, नीमचलोकेश पिता गोपाल बंजारा (21) और केडी गांव नीमच निवासी विक्रम पिता इंदर सिंह बंजारा (22) के रूप में हुई है। आज आरोपियों से की जाएगी पूछताछ नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार दोपहर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });