वाराणसी -
पीएम नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 20,500 करोड़ रुपए जारी किए। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।
पीएम ने कहा- हमारी सरकार किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है, लेकिन पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक भी घोषणा पूरी होना मुश्किल होता था। भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। सपा-कांग्रेस ने खूब अफवाहें फैलाई थीं। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। लेकिन, मेरे वहां जाने से भक्तों को असुविधा होगी। इसलिए इस मंच से ही बाबा विश्वनाथ के प्रणाम करता हूं।
इससे पहले सीएम योगी ने बनौली जनसभा स्थल पर पीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का काशी आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम नया भारत कर रहा है।
पीएम 2 घंटे वाराणसी में रहेंगे। यह मोदी का प्रधानमंत्री रहते 51वां और तीसरे कार्यकाल में तीसरा दौरा है।
काले कपड़े पहनकर आए लोगों की नो-एंट्री
पीएम की जनसभा में काली शर्ट पहनकर आए लोगों को एंट्री नहीं मिली। सपा नेता अजय फौजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया- पुलिस ने मुझे घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चौकी पर बैठाया है। इसके अलावा बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक को रामनगर पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।