KHABAR: नूपुर जैन ने 16 दिनों तक उपवास रख की कठिन तपस्या, 2 अगस्त को होगी धर्मसभा व वरघोड़ा का कार्यक्रम, पढ़े MP44NEWS की खास खबर

MP 44 NEWS August 1, 2025, 1:19 pm Technology

नीमच - प.पू विद्वान प्रवचन प्रभावक मुनिराज श्री ध्यानकीर्ति विजयजी म.सा. (पंडितजी महाराज) की निश्रा में सौ. नुपुर जैन (सुपुत्री राजेन्द्र सिंह - मंजूबाला मेहता) के द्वारा 16 उपवास रखकर कठोर तपस्या की गई। नूपुर जैन ने 16 दिनों तक कठिन व कठोर उपवास रख सिर्फ पानी पीकर तपस्या की । इस अवसर पर उनके सम्मान में आज 1 अगस्त को आराधना भवन इंदिरा नगर में चौबीसी कार्यक्रम रखा गया। इस संबंध में शौकीन पामेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सौ.नूपुर जैन की तपस्या उपरांत आज 2 अगस्त को प्रातः 8 बजे निज निवास इंदिरा नगर के पास क्राउन सिटी नीमच से वरघोड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात धर्मसभा का आयोजन होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });