नीमच - प.पू विद्वान प्रवचन प्रभावक मुनिराज श्री ध्यानकीर्ति विजयजी म.सा. (पंडितजी महाराज) की निश्रा में सौ. नुपुर जैन (सुपुत्री राजेन्द्र सिंह - मंजूबाला मेहता) के द्वारा 16 उपवास रखकर कठोर तपस्या की गई।
नूपुर जैन ने 16 दिनों तक कठिन व कठोर उपवास रख सिर्फ पानी पीकर तपस्या की ।
इस अवसर पर उनके सम्मान में आज 1 अगस्त को आराधना भवन इंदिरा नगर में चौबीसी कार्यक्रम रखा गया। इस संबंध में शौकीन पामेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सौ.नूपुर जैन की तपस्या उपरांत आज 2 अगस्त को प्रातः 8 बजे निज निवास इंदिरा नगर के पास क्राउन सिटी नीमच से वरघोड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात धर्मसभा का आयोजन होगा।