*KHABAR: गौशालाए-गौवंश को शेड में रखें- बीमार गौवंश के लिए पृथक से संजीवनी वार्ड बनाए, जिले के सभी गौशाला संचालकों की बैठक में दिए निर्देश, पढ़े MP44 NEWS पर खास खबर*

MP 44 NEWS July 31, 2025, 5:31 pm Technology

नीमच - उप संचालक पशुपालन नीमच डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि उप संचालक पशुपालन कार्यालय में गुरूवार को जिले में संचालित पंजीकृत शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में गौशालाओं के संचालकों को गौशालाओं में साफ-सफाई व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त रखने एवं गौवंशों को शेड में रखने बीमार एवं गंभीर गौवंशों के लिए एक संजीवनी वार्ड आई.सी.यू. वार्ड पृथक से बनाने के निर्देश दिए गये। बैठक में मृत गौवंशों के उचित निस्‍तारण के लिए (गौ समाधि) बनाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिले की सभी गौशालाओं के संचालक उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });