KHABAR: मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी की तैयारी, नपाअध्यक्ष ने किया रूट का निरीक्षण, पुलिया का काम दो अगस्त तक करने के निर्देश, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 26, 2025, 5:17 pm Technology

मंदसौर - मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने शनिवार को भगवान पशुपतिनाथ की 4 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी के परंपरागत मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड 31 की निर्माणाधीन पुलिया का जायजा लेकर ठेकेदार को 2 अगस्त तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि वे नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह रहे उपस्थित निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ अनिता चकोटिया और इंजीनियर श्रोहित कैथवास मौजूद थे। इस मौके पर सभापति नीलेश जैन समेत कई पार्षद और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });