KHABAR: गार्ड ड्यूटी से गच्चा देकर तस्करी कर रहा नीमच का आरक्षक निलंबित, विभागीय जांच शुरू, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 26, 2025, 5:20 pm Technology

नीमच - 30 किलो डोडाचूरा की तस्करी के मामले में बूढ़ा चौकी पुलिस द्वारा पकड़े गए नीमच के पुलिस आरक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि बूढ़ा से मन्जाखेड़ी मार्ग पर पुलिस ने आरक्षक राजेन्द्रसिंह और उसके एक साथी को कार में 30 किलो डोडाचूरा ले जाते गिरफ्तार किया है। मंदसौर पुलिस से यह सूचना मिलते ही नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा कि डीजीपी के आदेशानुसार जिन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच चल रही है या आपराधिक मामलों में लिप्त हैं उन्हें लाइन अटैच किया गया है। इस आरक्षक के खिलाफ भी मारपीट का अपराध दर्ज है इस कारण इसे भी लाइन अटैच किया गया था। लाइन से इसकी ड्यूटी अस्पताल में गार्ड के रूप में लगाई थी जहाँ से यह गैरहाजिर हो गया और तस्करी जैसे संगीन अपराध में लिप्त रहा। निलंबन के साथ ही इसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });