नीमच - अधीक्षक डाकघर मंदसौर जगदीश शर्मा ने बताया, कि पवित्र श्रावण मास के अवसर पर सीधे गंगोत्री से पेक गंगाजल मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी प्रधान डाकघर एवं उप डाकघरों में उपलब्ध हैं। जो 250 मिली लीटर की पेकिंग में मात्र 30/- रुपये में उपलब्ध हैं।
श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, नीमच में किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर, भानपुरा में छोटा महादेव एवं बड़ा महादेव मंदिर परिसर, रामपुरा में केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं कुकडेश्वर में सहस्त्र मुस्खेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अस्थाई कैंप, काउंटर, स्टाल लगाकर उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य कार्य दिवसों में यह पवित्र जल सभी डाकघरों में उपलब्ध होगा। अतः सभी श्रद्धालुओं से पवित्र श्रावण मास में भारतीय डाक विभाग की इस सेवा का लाभ उठाने का आगृह किया गया हैं।