नीमच - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोचिंग सह फिजिकल प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। सभी इस अवसर का लाभ उठाएं। कक्षा एवं मैदान में अपने आपकों सर्वक्षेष्ठ साबित कर आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होकर सफलता प्राप्त करें तथा नीमच जिले का नाम रोशन करें।
यह विचार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा, कि पुलिस प्रशासन ने आपकों विषय ज्ञान हेतु कक्ष उपलब्ध कराया है तथा विषय ज्ञान के पश्चात पुलिस लाईन परेड मैदान पर फिजिकल प्रशिक्षण के लिये पुलिस विभाग के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जावेगा। सभी इन सुविधाओं का लाभ ले। इस प्रशिक्षण में लिए अब तक 175 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया हैं।
कार्यक्रम में प्रारंभ में अकिता पंडया ने सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुये बताया, कि विभाग द्वारा पुलिस, सेना,अर्धशासकीय बल में भर्ती की तैयारी हेतु समस्त विषयों के 03 सर्वश्रेष्व विषय विशषज्ञों का चयन किया गया हैं
जो दोपहर 02 से 04 बजे तक तीन कालखंड में अध्यापन कार्य संपन्न करेंगे तथा सायं 4 से 6 बजे तक खेल विशेषज्ञों द्वारा दौड, लंबी कूद एवं गोला फेक की तैयारी करवाई जावेगी। संजय जोशी ने उपस्थित बालिकाओं
को जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रभावी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष गवई ने किया। आभार श्रमती दीपिका नामदेव ने व्यक्त किया।