नीमच - म.प्र.शासन आनंद विभाग नीमच जिले के आनंद ग्राम पालसोड़ा में गुरूवार को पंचायत भवन में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर कमलाशंकर विश्वकर्मा एवं आनंदम सहयोगी अनिता सिसोदिया एवं प्रहलाद वैष्णव ने आमजनों को ट्रेनिंग दी। आनंदम टीम ने अपना परिचय दिया और प्रतिभागियों से भी अनोखे अंदाज में परिचय लिया, साथ ही अल्प विराम कार्यक्रम की भूमिका, फ्रीडम ग्लास का सत्र लिया और प्रतिभागियों का फीडबैक लेकर विभाग से जुड़ने की प्रकिया साझा की। आनंदम सहयोगी अनिता सिसोदिया ने हम और हमारे रिश्ते विषय पर जानकारी दी। आनंदम सहयोगी प्रहलाद वैष्णव ने जीवन का लेखा जोखा के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में रामनारायण जाट ने आभार माना। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ साथ एडीईओ नवनीत नागर, सचिव महेश शर्मा, सहायक सचिव रूपेश पाटीदार एवं अर्जुन मोदी आदि ने भी सहभागिता की।