KHABAR: किसानों से सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार के लिए आवेदन आमंत्रित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 11, 2025, 5:09 pm Technology

नीमच - म.प्र.किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार एवं सर्वोत्‍तम कृषक समूह पुरस्‍कार दिए जाना है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकासखण्‍डों से पांच-पांच सर्वोत्‍तम किसानों को 10 हजार रूपये का पुरस्‍कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्‍तरीय पुरस्‍कार हेतु विभिन्‍न इंटरप्राइजेज कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्‍येक को 25 हजार रूपये का पुरस्‍कार दिया जायेगा। जिला स्‍तरीय सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार के तहत जिले के सर्वश्रेष्‍ठ कृषक समूह विभिन्‍न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्‍येक को दिया जावेगा। विकासखण्‍ड स्‍तरीय एवं जिला स्‍तरीय कृषक एवं कृषक समूह पुरस्‍कार के लिए 15 अगस्‍त 2025 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई है। जिले के किसानों तथा कृषक समूहों से इस पुरस्‍कार के लिए अधिकाधिक आवेदन प्रस्‍तुत करने का आगृह किया है। किसान भाई प्रत्‍येक विकासखण्‍ड के वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्‍लॉक टेक्‍नोलॉजी मेनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्‍त कर पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 15 अगस्‍त 2025 तक प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });