KHABAR: जावद में बी.एल.ओं. प्रशिक्षण-94 बीएलओं ने लिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 11, 2025, 5:42 pm Technology

नीमच - भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार बुधलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत विधानसना 230 जावद के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक कुल 5 बैच में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गुरूवार को मतदान केन्द्र क्र. 89 से 175 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण 2 कक्षों में आयोजित किया गया इस में 94 बीएलओ एवं सुपरवाईजर सम्मिलित हुए। मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जानकारी को साझा किया और रोल प्ले कर बीएलओ को समझाया प्रशिक्षण उपरांत समस्त बी.एल.ओ. ने बताया,कि इस प्रशिक्षण से हमें कार्य करने में काभी सुविधा होगी और दक्षता बढेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });