नीमच - पवन भील के अवतरण दिवस (जन्मदिन) के उपलक्ष्य में पौधारापण एवं सामाजिक सद्भाव बैठक नीमच जिला - नीमच
प्रिय बंधुवर
सादर वन्दे,
बंधुवर आशा है आप स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और समाज एवं राष्ट्र कार्य में सक्रिय होंगे, राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए बंधुता अनिवार्य है एवं बंधुता का आधार सेवा एवं सद्भाव है। समाज में जनजागृति के विचार मंथन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है, इस हेतु उपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
पौधारापण के बाद आपका भोजन हमारे साथ ही होगा ।
समय : दोप. 1.15 बजे
दिनांक - 08 जुलाई 2025, मंगलवार
समय :- प्रातः 10.15 बजे
स्थान :- माता शबरी आश्रम, मनासा रोड़, नीमच (म.प्र.)
सम्पर्क सूत्र - 8319223448
निवेदक - आदिवासी भील समाज एवं टंट्या मामा भील सेवा संस्थान, नीमच