KHABAR:- हिम्मत जैन प्रांतीय संगठन मंत्री , विनोद कुमार पूनी बने प्रांतीय कोषाध्यक्ष, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 3, 2024, 2:51 pm Technology

नीमच 3फरवरी (केबीसी न्यूज़ )अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय परिषद महासभा भोपाल के त्रिवार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से विनोद कुमार पूनी को प्रांतीय कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन में क्षत्रवीर सिंह राठौड़ प्रांतीय अध्यक्ष सर्व समिति से निर्वाचित हुए। इसी अवसर पर हिम्मत सिंह जैन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कोषाध्यक्ष को राष्ट्रीय प्रांतीय संगठन मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्वाचन मेंपूनी को प्रांतीय कोषाध्यक्ष बनने पर कुसुम शर्मा , विजय तिवारी, सुनील कुमार शर्मा, जगदीश बारिवाल ,कमला पालीवाल, कमलेश बाड़ीका, बलवन्तसिंह हाड़ा, कानसिंह राठौड, राकेश पुरोहित, कमल अग्रवाल, अम्बालाल मेघवाल, लालसिंह जाट, दिनेश सेन, शांतिलाल धाकड़, मन्नालाल बोहरा, बंशीलाल प्रजापत , अनिल तोतला , जगत सिंह चौहान, रामप्रसाद शर्मा सहित जिले के समस्त दायितवान कार्यकर्ताओ और शिक्षकों ने इस निर्वाचन को शिक्षक संगठन के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होने का एक केंद्र बिंदु बताया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });