KHABAR: नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव निकलेंगे प्रजा का हाल जानने, युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में 4 अगस्त को शहर के प्रमुख मार्ग से गुजरने वाली शाही सवारी की तैयारियां शुरू, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 22, 2025, 12:19 pm Technology

नीमच - नीमच के महांकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त 2025 को धूमधाम से निकलेगी। नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने के लिए शहर भ्रमण पर निकलेंगे। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व शाही सवारी की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू कर दी है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी में जन सैलाब उमडेगा। प्रचार-प्रसार से लेकर शाही सवारी में होने वाले व्यापक इंतजाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सावन माह के दौरान श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर महादेव की भक्ति में डूबा हुआ है। दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ मंदिर में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। 24 जुलाई गुरूवार को हरियाली अमावस्या के दिन भक्तों की भीड उमडेगी। 27 जुलाई रविवार को शहस्त्र धारा अभिषेक का आयोजन रखा गया गया है। वहीं आगामी सोवार को छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई वहीं मंदिर परिसर में स्वर्गीय कश्मरीलाल अरोरा की स्मृति में नवनिर्मित बगीचे में रंग-बिरंगे फुव्वारें भक्तों का मन मोह रहे है। शाही सवारी के आयोजक युवा समाजसेवी अरूल अरोरा शाही सवारी को सफल बनाने के लिए जुटे हुए है। नीमच शहर को शाही सवारी का बेसब्री से इंतजार है, आगामी 4 अगस्त को पूरा शहर भोलेनाथ की भक्ति में डूबेगा। युवा समाजसेवी अरूल अरोरा ने शाही सवारी को लेकर अलग-अलग टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। ये रहेगा शाही सवारी में खास- भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होंगे। झांस डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्धुत चलित झांकिया और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत होगा। ये रहेगा शाही सवारी का रूट- नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव परिसर से 4 अगस्त को शाम 4 बजे शुरू होगी, जो रेलवे स्टेशन, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग होते हुए बारादरी फव्वारा चौक पहुंचेगी। यहां से कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए सीआरपीएफ रोड से चलकर वापस श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर शाही सवारी का समापन होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });