KHABAR: ज्ञानोदय स्कूल के खिलाडियों का भव्य स्वागत, “सी.बी.एस.ई. क्लस्टर एवं राज्य स्तरीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान”, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 22, 2025, 2:49 pm Technology

नीमच - म.प्र संपन्न हुई क्लस्टर अंडर-17 और अंडर-15 प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल लौटे खिलाड़ियों का स्कूल स्टाफ व अतिथियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया । इस चैम्पियनशिप में अंडर-14, अंडर-17 वर्ग था। इस चैम्पियनशिप में म.प्र के सभी सी.बी.एस.ई. स्कूलों को आमंत्रण दिया गया। इस टूर्नामेंट में कई म.प्र के स्कूल कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्लस्टर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल में आयोजित किया गया था । इस चैम्पीयनशीप में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अडंर-17 बालिका बास्केटबॉल टीम ने भी भाग लिया ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया। गत वर्ष की तरह इस बार भी लगातार दूसरी वर्ष सी.बी.एस.ई. क्लस्टर के गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा कर नीमच जिले का एक बार फिर नाम रोशन कर किया । इसी ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने राज्य स्तरीय सुब्रोतो कप अंडर-15 अंडर-17 फुटबॉल बालक वर्ग में उज्जैन सभांग को प्रतिनिधित्व कियाएवं बालक वर्ग अडंर-17 में कास्य पदक जीता या प्रतियोगिता सीहोर में आयोजित की गई थी । इसमें मुख्य अतिथि बृजेश जी सक्सेना अध्यक्ष मशीनरी व्यापारी संघ नीमच ने कहा कि पढ़ाई विद्यार्थीयों को शिक्षा के साथ खेल में भी रूचि रखना चाहिए अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर मेहनत करना चाहिए व सभी खिलाडियों को शुभकामानाएं दी । अतिथि डॉ. प्रथ्वीराज वर्मा समाज सेवक ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी । ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन अनिल जी चौरसिया कार्यक्रम को संबोधित कर सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उनके खेल बास्केटबॉल टीम के कोच जयपाल सिंह राणावत, खुशी पाल सिंह एवं फुटबॉल कोच मयंक सैनी के कुशल प्रशिक्षण को दिया। स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य सुशील कुमार ने कहा की ज्ञानोदय इन्टरनेशन स्कूल हमेशा प्रतिभावन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम करता रहा है। भविष्य में भी प्रतिभावान खिलाडियों के लिए ज्ञानोदय सतत कार्य करता रहेगा। निर्देशिका डॉ गरिमा चौरसिय सहित समस्त सहित समस्त व्यायाम शिक्षक कोच सतेन्द्रपाल, किशनपाल, एवं सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने सभी खिलाडियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });