उज्जैन - 58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप मंगलवार से उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित राजमाता सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में शुरू हुई। इस टूर्नामेंट में प्रदेशभर से आए 550 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 29 जुलाई से शुरू हुई बैडमिंटन चैंपियनशिप 3 अगस्त तक चलेगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत एक भव्य आयोजन के साथ हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिक निगम उज्जैन के आयुक्त आशीष पाठक ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना राजेश, सुनील चौगुले (सचिव, म.प्र. बैडमिंटन एसोसिएशन), और लायंस क्लब गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ उपस्थित रहे।
बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 550 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स तथा मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह 8 बजे से मुकाबले शुरू हुए। कुल 171 मुकाबले खेले गए, जिनमें बॉयज़ सिंगल्स, गर्ल्स सिंगल्स और बॉयज़ डबल्स के मैच शामिल रहे।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि आने वाले वर्षों में उज्जैन न केवल प्रदेश, बल्कि देश के बैडमिंटन मानचित्र पर भी एक प्रमुख स्थान बनाएगा।