KHABAR: नीमच-रतलाम सेक्शन में नई रेल लाइन का इंस्पेक्शन आज, दलौदा से ढोढर के बीच होगा स्पीड टेस्ट, रेलवे ने ट्रैक से दूर रहने की अपील की, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 30, 2025, 12:46 pm Technology

रतलाम - रतलाम रेल मंडल के नीमच-रतलाम सेक्शन में 20 किलोमीटर लंबी नई डबल रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है। बुधवार, 30 जुलाई को वेस्टर्न रेलवे के संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ई. श्रीनिवास और उनकी टीम दलौदा से ढोढर के बीच इस ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसी दौरान नई लाइन पर ट्रायल ट्रेन चलाकर स्पीड टेस्ट भी किया जाएगा। दोपहर 3 से रात 8 बजे तक प्रस्तावित है स्पीड टेस्ट रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पीड ट्रायल दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा कारणों से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे नई रेल लाइन के आसपास न जाएं और अपने मवेशियों को भी दूर रखें। केवल समपार फाटक, अंडरपास और ओवरब्रिज का करें उपयोग रेलवे ने क्षेत्रवासियों को हिदायत दी है कि वे आने-जाने के लिए केवल समपार फाटक, अंडरपास या ओवरब्रिज का ही उपयोग करें। किसी भी अनाधिकृत स्थान से ट्रैक पार न करें, क्योंकि ट्रायल के दौरान ट्रेनों की रफ्तार तेज होगी। नीमच-रतलाम दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा है यह सेक्शन दलौदा से ढोढर के बीच का यह सेक्शन रतलाम मंडल की नीमच-रतलाम दोहरीकरण परियोजना का अहम हिस्सा है। परियोजना के तहत अलग-अलग सेक्शन में ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है, जिनमें यह सेक्शन अब अंतिम परीक्षण के लिए तैयार हो चुका है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });