नीमच - जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्र के आदेशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन
सशक्तिकरण विभाग नीमच के मार्गदर्शन में एवं समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी. आर. सी.) - भोपाल द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच (डी. डी. आर. सी.),नीमच के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, दिव्यांगजनों के अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 23 जुलाई 2025 को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा डाइट, नीमच में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. पूनम सिंह, व्याख्याता चिकित्सा मनोविज्ञान ने व्यवहार संशोधन, शिवानी तिवारी, व्याख्याता वाक श्रवण ने विभिन्न वाक एवं भाषा विकारों तथा सैयद मोहम्मद कुतुबुद्दीन नियाजी, पुनर्वास अधिकारी ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी, तथा जिला शिक्षा केंद्र से प्रभारी एपीसी आई ई डी नरेंद्र कुमार यदुवंशी ,एम आर सी कमलेश अहिर एवं डी. डी. आर. सी., नीमच से प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहिर ,लेखपाल उमेश चौहान ,चौकीदार सत्यराम रावत आदि स्टाफ सदस्य का सराहनीय सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में लगभग 165 लोगों ने भाग लिया।