KHABAR : ‘‘नशें से दूरी हे जरूरी‘‘ अभियान के अंतग्रत थाना क्षैत्रों में जनजागरूकता आयोजन कर आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर नशा न करने की शपथ दिलवाई, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 23, 2025, 7:27 pm Technology

 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नीमच पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के विरूद्व अभियान के तहत दिनांक 15.07.25 से 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन।  दिनांक 23.07.2025 को जिले के थाना रतनगढ़ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे चित्रकला, पेंटिंग स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  दिनांक 23.07.2025 को जिले के थाना रामपुरा द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अंर्तगत कृषि उपज मंड़ी रामपुरा मे किसानों कों नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से अवगत कराकर नशा ना करने की शपथ दिलाई गई।  ‘‘नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो‘‘ इस अवधारणा से समाज को जागरूक करने के परिपेक्ष में जिला नीमच में थाना केन्ट द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रथ का संचालन शहर के प्रमुख मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानों पर किया जाकर किया गया जागरूक।  दिनांक 23.07.2025 को जिले के सभी थाना क्षैत्रों अर्न्तगत कुल 11 स्कूल व सार्वजनिक स्थानों पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।  उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत आमजन एवं को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से कराया अवगत।  जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान आमजन को पेम्पलेट्स, बेनर,पोस्टर आदि वितरित किये जाकर जागरूक किया गया। नशा न करने की दिलवाई गई शपथ। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम नागरिकों में नशें के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक ली जाकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंधी में जानकारी दी जाकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिला नीमच में उक्त अभियान के अर्न्तगत सभी थाना क्षैत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आज दिनांक 23.07.2025 को जिले के थाना क्षेत्र अंर्तगत थाना नीमच केन्ट में फव्वारा चौक नीमच, थाना नीमच सिटी में डाइट स्कूल (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) नीमच सिटी, थाना बघाना में नाका नं 04 बघाना, थाना जीरन में यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड, थाना मनासा में सीएम राईज स्कूल मनासा, थाना रामपुरा में कृषि उपज मंड़ी रामपुरा, थाना कूकडेश्वर में गायत्री चौक कूकडेश्वर, थाना रतनगढ़ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़, थाना सिंगोली में प्राइवेट बस स्टेंड़ सिंगोली, चौकी जाट एवं चौकी डिकेन थाना रतनगढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोंजन कर विद्यार्थियों/किसानों एवं आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। नीमच पुलिस की अपील - नीमच पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });