KHABAR: हरिपुरा में 24 जुलाई को नि:शुल्‍क सर्वरोग निदान आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर का आयोजन, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 23, 2025, 4:37 pm Technology

नीमच - आयुष विभाग द्वारा ग्राम हरिपुरा में आयुर्वेद चिकित्‍सा एवं सर्वरोग शिविर का आयोजन 24 जुलाई 2025 को आंगनवाड़ी केंद्र हरिपुरा में प्रात:11 से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा हैं। इस शिविर में सर्दी, खासी, बुखार, दस्‍त, चमड़ी के रोग (दाद, खाज, खुजली) श्‍वास, गैस (पेट फूलना) खाना न पचना, भूख न लगना, कब्‍ज होना, बवासीर (मसा) एसीडिटी (छाती में जलन) कमर एवं जोड़ों का दर्द(वादी), बी.पी., शुगर, पथरी महिलाओं की बिमारियॉं, कमर दर्द आदि बिमारियों का उपचार किया जायेगा एवं नि:शुल्‍क दवाईयॉं दी जायेगी। साथ ही बी.पी., शुगर एवं हिमोग्‍लोबिन की जॉंच नि:शुल्‍क की जायेगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });