निम्बाहेड़ा में रविवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने का कार्य होने के कारण पांच घंटे बिजली बंद रहेगी।
एईएन विपिन सेन ने बताया कि छोटा कसाई मोहल्ला, सिलावती मोहल्ला, चित्तोड़ी दरवाजा, कबूतर खाना, पेच तलाई, पेच का पूरा, अहिरों का पूरा, डाक बंगला रोड़
, नूरमहल रोड़, बड़ा कसाई मोहल्ला, रामद्वारा, एसबीआई बैंक, मेवाती मोहल्ला, राजोरा गली, शास्त्री मार्किट,
नया बाजार के कुछ भाग में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।