दिनांक: 18 जुलाई 2025, स्थान: नीमच (म.प्र.)
नीमच - टाटा सोलर पावर नीमच द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से बालआश्रय गृह के बच्चों, मूकबधिर बच्चों तथा वृद्धजनों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 18 जुलाई 2025 को किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर व रेडक्रॉस सहायक प्रशासक किरण आंजणा, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पण्ड्या, टाटा सोलर पावर के जोनल हेड विनोय कलारिया, CSR मैनेजर वरुण चतुर्वेदी, भगवानपुरा प्लांट हेड विजय जैन, तथा सिंगोली साइट हेड विपिन शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा भजनों एवं गीतों की मधुर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। मूकबधिर बच्चों के लिए खेलकूद, कुश्ती, जुडो-कराटे जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने आत्मरक्षा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर जो आनंद प्राप्त होता है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से अपील की कि जन्मदिन या पर्वों पर ऐसे संस्थानों में समय बिताकर सभी को खुशियाँ बाँटनी चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर वृद्धजनों को शॉल एवं बोतल भेंट कर सम्मानित किया गया। मूकबधिर बच्चों को स्कूल ड्रेस, बोतलें, बालआश्रय गृह के बच्चों को बैग, स्टेशनरी सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
टाटा पावर के अधिकारियों ने बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ समय बिताया और सभी के साथ भोजन भी किया।
कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के सत्येन्द्र राठौर ने किया तथा आभार प्रदर्शन CSR मैनेजर वरुण चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका खुमान कँवर भारद्वाज, बाएफ संस्था से देवेंद्र चौहान, छात्रावास स्टाफ – मुकेश शर्मा, देवीलाल मौर्य, प्रमोद कटारा, मुकेश नागौर, प्रकाश सैनी, हरीश नागदा एवं टाटा पावर टीम से प्रह्लाद पाटीदार, आशीष गौर, गोविन्द, उमेश, उदित राज तथा अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन से प्रशिक्षक अनिल राठौर व अनवर हुसैन सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।