रतलाम - वेस्टर्न रेलवे रतलाम डिवीजन (मंडल) के नीमच-रतलाम सेक्शन के बीच डबलिंग कार्य चल रहा है। सेक्शन के बीच ढोढर-कचनारा-दलौदा रेल सेक्शन के दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित मेजर ब्लॉक के कारण रतलाम डिवीजन की चार ट्रेनें प्रभावित होगी।
20 जुलाई को उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन चित्तौड़गढ़ मेमू रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी। 20 जुलाई को चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी।
नीमच रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी
19 जुलाई को यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस, नीमच रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नीमच से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी। 20 जुलाई को रतलाम से चलने वाली गाड़ी 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, नीमच से चलेगी। रतलाम से नीमच के बीच कैंसिल रहेगी।