विदिशा - विदिशा में करणी सेना और राजपूत समाज ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरदा में हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध किया गया है।
पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने राजपूत छात्रावास में घुसकर छात्रों पर लाठियां चलाईं। समाज के लोगों से पूछताछ के दौरान मारपीट की गई। इस घटना से राजपूत समाज में रोष व्याप्त है।
एसपी, कलेक्टर और थाना प्रभारी को हटाने की मांग
करणी सेना ने प्रशासन के खिलाफ कई मांगें रखी हैं। पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की गई है। जांच पूरी होने तक हरदा के एसपी, कलेक्टर और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।
झूठे मामलों को वापस लेने की भी मांग
छात्रावास में लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज करने की मांग रखी गई है। युवकों पर दर्ज झूठे मामलों को वापस लेने की भी मांग की गई है।
करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। संगठन ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।