भोपाल - भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने दो लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने फरियादी का मोबाइल लिया था, जिससे कार्ड को अपडेट करने की बात कही थी। इसी मोबाइल से आरोपी ने अपने खाते में रकम को ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार जायसवाल लालघाटी इलाके में किराने की दुकान चलाते हैं। उनका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। इसी बैंक का वे क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड की वैधता 31 जुलाई को खत्म हो रहा रही थी तो अशोक ने अर्जुन मीना नाम के एजेंट से क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण के लिए संपर्क किया। अर्जुन मीना एसबीआई का आउटसोर्स कर्मचारी है और वह बैंक के लिए क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है।
आधे घंटे में खाते से उड़ाए दो लाख रुपए
31 जुलाई को वह किराना व्यापारी के पास पहुंचा और कहा कि मोबाइल दीजिए उसके जरिए में क्रेडिट कार्ड को अपडेट कर देता हूं। इसके बाद करीब आधा घंटे तक अर्जुन ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रखा। फिर उसने कहा कि तकनीकी खामी के कारण आज काम नहीं हो पा रहा है, कल कर दूंगा। अगले दिन 1 अगस्त को वह फिर से किराना कारोबारी के पास पहुंचा और उसने क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण के नाम पर व्यापारी का मोबाइल फोन अपने पास रखा।
आरोपी के जाते ही वारदात का पता लगा
जब वह चला गया तो व्यापारी ने देखा कि उनके खाते से दो लाख रुपए निकल चुके हैं। वे तुरंत ही बैंक पहुंचे। यहां पर उन्हें बताया गया कि एक दिन पहले 31 जुलाई को भी व्यापारी के खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद अशोक कुमार ने तुरंत ही थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।